भोपाल और जबलपुर में देर रात तक कर्फ्यू का आदेश, सुबह 10 बजे तक सड़कों पर आवाजाही

भोपाल और जबलपुर शहर में देर रात से कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। लेकिन, दोनों ही शहरों में सुबह से कर्फ्यू का असर नहीं दिखा। वाहनों की आवाजाही जारी रही। कॉलोनियों और बस्तियों की दुकानें खुली रहीं। यहां सामान लेने वालों की भीड़ देखी गई। सुबह 11 बजे के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी। चेताया जा रहा है कि सड़कों पर टहलने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद लोगों का घर से निकलना कम हुआ। इसी तरह जबलपुर में कर्फ्यू को सख्ती से लागू किया जा रहा है। उधर, ग्वालियर में प्रशासन के आदेश के वाबजूद अटल बिहारी वाजपेयी सूचना एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में शिक्षकों को बुलाया गया।